झाँसी मंडल के बांदा स्टेशन पर चला वृहद टिकट जांच अभियान
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में बांदा स्टेशन पर किलाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टिकट निरीक्षण दल एवं रेल सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों ने न केवल ट्रेनों में सघन जांच की, बल्कि स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, खानपान स्टॉलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी बारीकी से निगरानी रखी।
इस विशेष जांच अभियान के अंतर्गत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे कृत्यों में लिप्त 377 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹ 262860/- का जुर्माना वसूल कर रेलवे राजस्व में योगदान दिया गया।
अभियान में गाड़ी क्रमांक 14109 मानिकपुर कानपुर,14110 कानपुर मानिकपुर , 11801 ग्वालियर प्रयागराज एक्सप्रेस, 11802 प्रयागराज ग्वालियर एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद सहरसा एक्सप्रेस, 19484 सहरसा अहमदाबाद एक्सप्रेस, 20976 चंबल एक्सप्रेस, 64613 झांसी बांदा मेमू में विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान की व्यापकता का प्रत्यक्ष प्रमाण यह था कि टिकट काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यात्रियों में वैध टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता में वृद्धि हुई है।
अभियान की सफलता में मुख्य टिकट निरीक्षक विनय शंकर श्रीवास्तव,तारिक हुसैन ,मंजूर अहमद खान ,रजत कुमार शुक्ला ,परशुराम,आर के दुबे, सुरेश चंद्र वैश्य, सैयद ताज अब्बास, शिव प्यारेलाल, वैभव अग्रवाल, सोनू राय, सूरज साहू, विमलेश कुमार,अखिलेश सिंह, अमित अग्रवाल, तथा रेल सुरक्षा बल के जवानों सहित अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
झाँसी मंडल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए इस प्रकार के टिकट जांच अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया गया है।
रेल प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि रेलवे परिसरों में अनधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ अथवा अन्य सामग्री की बिक्री यात्रियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए जोखिमपूर्ण है। ऐसे मामलों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा आगे भी इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदें तथा किसी भी अनियमितता की सूचना रेलवे को दें।
खैरार–भीमसेन खंड पर समपार संख्या S-25 अस्थायी रूप से बंद
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल अंतर्गत खैरार–भीमसेन रेल खंड पर स्थित समपार संख्या S-25 (रागौल–इंगोहटा स्टेशन के मध्य, कि.मी. 1385/8-9) पर अंडरपास निर्माण कार्य किया जाना है। इस कार्य के निष्पादन हेतु समपार संख्या S-25 को दिनांक 28.12. 2025 से यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है।
निर्माण अवधि के दौरान समपार से होकर गुजरने वाला यातायात अस्थायी रूप से समपार संख्या S-26 से परिवर्तित किया जाएगा। अंडरपास निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात यातायात को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
रेल प्रशासन द्वारा आमजन से अनुरोध किया गया है कि निर्माण कार्य के दौरान असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें तथा रेलवे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
आज दिनांक 26.12.25 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुलदीप स्वरूप मिश्रा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रशासन डॉक्टर सुनीता तिर्की के नेतृत्व में बेतवा नर्सरी स्कूल, झांसी में कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में डॉक्टर आयुषी गुप्ता एवं डॉक्टर नीतीश भारद्वाज ने बच्चों के हेल्थ जांच की जिसके अन्तर्गत बच्चों का विजन स्क्रीन इन्फेक्शन डेंटल कैरीज माउथ हाइजीन नेल हाइजीन एनीमिया डेवलपमेंट माइलस्टोन आदि की जांच की गई इस कैंप में स्कूल के प्रधानाध्यापिका श्रीमती बबीता दत कोऑर्डिनेटर श्रीमती आरती पाठक अन्य अध्यापिकाएं श्रीमती वंदना सिंह श्रीमती रूपाली मिश्रा श्रीमती नीलम तिवारी श्रीमती अदिति बेलवाकर श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती निहारिका त्रिवेदी श्रीमती रेखा गुप्ता श्रीमती मंजू जायसवाल भी उपस्थित रहे इस कैंप में प्लेसेंटर के 12 बच्चों का नर्सरी ए के 22 बच्चों का नर्सरी बी के 20 बच्चों का नर्सरी सी के 10 बच्चों का यूकेजी ए के 13 बच्चों का यूकेजी बी के 14 बच्चों का हेल्थ चेकअप किया इस कैंप में कुल 91 बच्चों का चेकअप किया गया। इस कैंप में एम एच ए हरीश कुमार भी उपस्थित रहे ।