नहर में 12KM तक गोताखोर तलाश चुके, ड्राइवर लापताः पारीछा नहर में ट्रॉला संग डूबे थे तीन लोग, दो की मौत हुई, रेस्क्यू जारी झांसी की पारीछा नहर में शुक्रवार को ट्रॉला संग डूबे चार लोगों में से दो के शव और एक घायल को नहर से निकाल लिया गया है। वहीं, ट्रॉला अब भी लापता है। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ से लेकर स्थानीय गोताखोर नहर में अबतक 12 किलोमीटर मीटर की दूरी में सर्च कर चुके हैं। लेकिन ड्राइवर का अबतक सुराग नहीं लग सका है। फिलहाल रेस्क्यू चल रहा है।
शुक्रवार को झांसी के चिरगांव थाना इलाके में हाइवे पर लोहे की चादर लोड कर आ रहा ट्रॉला पारीछा नहर के पुल पर बेकाबू होकर नहर में जा गिरा था। उसकी चपेट में आया एक हाथ ठेला चालक और दो ग्राहक भी ट्रॉले के साथ नहर में गिर गए थे। पुलिस ने नहर से बरामद किए दो शव
दो शव शाम को ही पुलिस ने नहर से बरामद कर लिए थे। जबकि एक घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि ट्रॉला चालक की रात 12 बजे तक एसडीआरएफ की टीम तलाश करती रहीं। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
शनिवार को फिर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और ड्राइवर की तलाश में जुट गई। दोपहर 2 बजे तक एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने नहर में 12 किलोमीटर दूरी तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन ड्राइवर को कुछ पता नहीं चल कसा। स्थानीय प्रशासन ने उस उम्मीद में ट्रॉले से गिरीं लोहे की चादर भी क्रेन से हटवाईं कि शायद कुछ सुराग मिले। लेकिन चादर हटाने के बाद भी कुछ नहीं मिला। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।