उप कृषि निदेशक एम पी सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में “किसान सम्मान दिवस” दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को जिलाधिकारी महोदय, झाँसी की अध्यक्षता में मनाया जाना है।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्देशों के क्रम माह दिसम्बर, 2025 को आयोजित किसान दिवस दिनांक 17 दिसम्बर 2025 के स्थान पर दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “किसान सम्मान दिवस’ प्रातः 10 बजे से पं० दीनदयालय उपाध्याय सभागार, झाँसी में आयोजित किया जायेगा, जिसमें जनपद के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक तथा कृषि अधिकारी भाग लेंगे।