रेल संरक्षा, सिग्नलिंग विश्वसनीयता एवं परिचालन दक्षता में महत्वपूर्ण सुधार
रेलवे सिग्नलिंग प्रणाली की संरक्षा एवं विश्वसनीयता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, मुस्तरा स्टेशन यार्ड में उन्नत CEL मेक MSDAC (Multi Section Digital Axle Counter) आधारित ट्रैक सर्किट प्रणाली का सफलतापूर्वक कमीशनिंग दिनांक 16 दिसंबर 2025 को अपराह्न 14:10 बजे किया गया। यह कार्य मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में SIP (Signal Improvement Programme) के अंतर्गत संपन्न हुआ।
उक्त परियोजना के अंतर्गत, यार्ड में स्थित 01 Rusty रेल लगे ट्रैक सेक्शन पर 01 अदद MSDAC एक्सल काउंटर आधारित ट्रैक सर्किट की स्थापना की गई है। इस व्यवस्था का उद्देश्य उन ट्रैक सेक्शनों पर भी सुरक्षित, विश्वसनीय एवं निर्बाध रेल परिचालन सुनिश्चित करना है, जहाँ पारंपरिक ट्रैक सर्किट Rusty लगे रेल के कारण अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते।
इस कार्य में कुल 03 MSDAC डिटेक्शन प्वाइंट्स, 01 MSDAC ट्रैक सेक्शन तथा 01 लो वोल्टेज (LV) बॉक्स की स्थापना की गई है। प्रणाली की डिजाइन एवं इंस्टॉलेशन इस प्रकार की गई है कि यह Rusty लगे रेल ट्रैक की विशिष्ट परिचालन परिस्थितियों में भी प्रभावी ढंग से कार्य कर सके।
नई व्यवस्था में, जंग लगे रेल ट्रैक की विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए मैनुअल कंडीशनल रीसेट (Manual Conditional Reset) की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, एक्सल काउंटर ट्रैक सेक्शन में किसी भी प्रकार की विफलता या असामान्य स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित बहाली सुनिश्चित करने हेतु ASM कक्ष में मैनुअल हार्ड रीसेट बॉक्स की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा से सिग्नलिंग बहाली में लगने वाला समय कम होगा तथा परिचालन में अनावश्यक विलंब की संभावना को प्रभावी रूप से रोका जा सकेगा।
कमीशनिंग से पूर्व, OEM (Original Equipment Manufacturer) द्वारा उपलब्ध कराई गई प्री-कमीशनिंग चेकलिस्ट, तकनीकी निर्देशों एवं मानकों के अनुसार संपूर्ण इंस्टॉलेशन, वायरिंग, परीक्षण एवं सत्यापन कार्य सुनिश्चित किया गया। साथ ही, OEM के माध्यम से परिचालन स्टाफ तथा सिग्नल एवं दूरसंचार (S&T) विभाग के कर्मचारियों को प्रणाली के संचालन, रीसेट प्रक्रिया एवं अनुरक्षण संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिससे नई प्रणाली का सुरक्षित, सुचारु एवं कुशल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
इस उन्नत MSDAC आधारित सिग्नलिंग व्यवस्था के लागू होने से मुस्तरा स्टेशन यार्ड में रेल संरक्षा के स्तर में वृद्धि, सिग्नलिंग प्रणाली की विश्वसनीयता में सुधार तथा परिचालन सुगमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। साथ ही, भविष्य में जंग लगे रेल ट्रैक से संबंधित ट्रैक सर्किट विफलताओं की संभावना में कमी आएगी, जिससे समयपालन एवं यातायात संचालन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।