*ग्राम पनयारा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, अधेड़ गंभीर रूप से घायल*
जालौन : ०कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पनयारा के पास शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, देर शाम करीब 7:30 बजे सीताराम अहिरवार (60 वर्ष), पुत्र ग्यासी अहिरवार, निवासी बरोदा—वर्तमान में कोंच के आशीर्वाद होटल के पीछे रह रहे थे—अपनी मोटरसाइकिल से उरई से कोंच लौट रहे थे। जैसे ही वह ग्राम पनयारा के पास पहुंचे, सड़क किनारे खड़ी एक बिना लाइट और बिना संकेतक वाली ट्रैक्टर–ट्रॉली से उनकी बाइक जोरदार तरीके से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सीताराम अहिरवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उन्हें सीएचसी कोंच पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर–ट्रॉली सड़क पर पूरी तरह अंधेरे में खड़ी थी और उस पर किसी भी प्रकार की लाइट, रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत नहीं थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर बिना लाइट और बिना रिफ्लेक्टर के भारी वाहन खड़े रहने की घटनाएं आम हो चुकी हैं और इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा–तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात में सड़क पर खड़े भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।