*जालौन अपडेट – कुठौंद थाना प्रभारी की संदिग्ध मौत*
जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने से पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।
रात लगभग 9:30 बजे महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा ने इसकी सूचना थाना स्टाफ को दी।
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे, जहां थाना प्रभारी अरुण कुमार राय मच्छरदानी में मृत अवस्था में मिले।
तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
*परिवार पर टूटा दुख का पहाड़*
मृतक पुलिस अधिकारी की मौत की खबर मिलते ही पुलिस लाइन में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना स्थल व अस्पताल परिसर में सुरक्षा–व्यवस्था भी बढ़ाई गई है।
*पोस्टमार्टम जारी – मेडिकल बोर्ड कर रहा जांच*
मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों का विशेष पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है।
पोस्मार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों पर अंतिम पुष्टि होगी।
*एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार का बयान*
> “घटना के हर पहलू की गहन जांच कराई जा रही है। परिजनों की तरफ़ से तहरीर मिलने पर FIR दर्ज की जाएगी। किसी भी बिंदु को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा।”