• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच सड़क हादसे में एक और मौत, परिवार में मचा कोहराम*

ByNeeraj sahu

Dec 8, 2025

*कोंच सड़क हादसे में एक और मौत, परिवार में मचा कोहराम*

जालौन :० कोंच क्षेत्र में 29 नवंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच के पास एक दूध से भरी हुई पिकअप और ई-रिक्शा के बीच हुई भीषण भिड़ंत में घायल हुए 6 लोगों में से आज कानपुर एक अस्पताल में एक और महिला की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में पहले से ही एक महिला की मौत हो चुकी थी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

ताज़ा जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल राजकुमारी उर्फ मुटरो पत्नी सत्यप्रकाश द्विवेदी उर्फ सद्दू महाराज, उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी पटेल नगर, सागर ताल के पास, पुराना अस्पताल के पास ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद से ही उनकी हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई थी। चिकित्सकों की लगातार कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, राजकुमारी शादी से लौट रही थीं, तभी उनकी ई-रिक्शा को तेज़ रफ़्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी थी।

इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन से कड़ा कदम उठाने की मांग की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹
📲9415924024,7007725321

Jhansidarshan.in