*नून नदी पर अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन जारी* जालौन में अब अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं! जालौन जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम सतोह में नून नदी के किनारे लंबे समय से सक्रिय खनन माफियाओं पर प्रशासन ने सोमवार देर रात तूफानी छापेमारी की। अभियान के दौरान अवैध रूप से मिट्टी निकाल रहे कई खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया। मौके से 9 ट्रैक्टर–ट्रॉली और 2 हाइड्रा मशीनें पकड़ी गईं, जिन्हें तुरंत सीज़ कर दिया गया। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। *प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार*— “अवैध खनन करने वालों की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। एक-एक कर सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।” नून नदी क्षेत्र में इस कार्रवाई से खनन माफिया में भारी खलबली मची हुई है, जबकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹 📲9415924024,7007725321 Post Views: 40 Jhansidarshan.in Post navigation *सड़क निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, बेस खराब मिला तो कराया काम बंद* *एसपी व सीओ ने किया पैदल भ्रमण, सीसीटीवी व्यवस्था पर विशेष फोकस, पालिकाध्यक्ष से की वार्ता*
*Jalaun News: लहचूरा ग्राम प्रधान ने मरघट की भूमि पर कब्ज़े का लगाया आरोप, तहसीलदार को सौंपा शिकायत पत्र* Jan 25, 2026 Neeraj sahu