*एसपी व सीओ ने किया पैदल भ्रमण, सीसीटीवी व्यवस्था पर विशेष फोकस, पालिकाध्यक्ष से की वार्ता*
जालौन :० कोंच नगर में बुधवार देर शाम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने अधिकारियों के साथ व्यापक पैदल निरीक्षण किया। शाम लगभग 7 बजे एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद तथा कोतवाल अजीत सिंह ने सागर चौकी से लेकर मार्कण्डेश्वर तिराहे तक पैदल भ्रमण कर बाजार, दुकानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व स्थानीय दुकानदारों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
पैदल मार्च के दौरान एसपी ने दुकानदारों से सीधे संवाद कर क्षेत्र की स्थिति और उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं और कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना तथा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण करना है।
अधिकारियों ने पूरे मार्ग में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन दुकानों के कैमरे खराब हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने पालिकाध्यक्ष कोंच प्रदीप कुमार गुप्ता से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि बाजार ओर चौराहों में लगे कैमरे अपराध नियंत्रण और पुलिस जांच के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए सभी व्यापारी अपने कैमरे हमेशा चालू रखें।
निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम ने ट्रैफिक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा मुख्य मार्गों की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों की भी समीक्षा की। एसपी ने अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने तथा रात्रि गश्त को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी क्रम में ऐसे निरीक्षण आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।