• Tue. Dec 2nd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सड़क निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, बेस खराब मिला तो कराया काम बंद*

ByNeeraj sahu

Dec 2, 2025

*सड़क निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, बेस खराब मिला तो कराया काम बंद*

जालौन:० उरई के वार्ड नंबर 22 स्थित गांधी महाविद्यालय के पास 5.28 लाख रुपये की लागत से बन रही 150 मीटर लंबी सड़क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्माण कार्य में गंभीर खामियाँ पकड़ीं।

निरीक्षण में डीएम ने पाया कि सड़क निर्माण से पहले बेस को मानक के अनुरूप साफ व मजबूत नहीं बनाया गया था। मिट्टी के ऊपर ही सीधे निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। इस पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताते हुए तुरंत निर्माण कार्य रुकवाने के आदेश दिए।

डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक बेस पूरी तरह मानकों के अनुसार दुरुस्त नहीं होगा, तब तक आगे का निर्माण किसी भी स्थिति में शुरू न कराया जाए।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि सार्वजनिक निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं, और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹
📲9415924024,7007725321

Jhansidarshan.in