जालौन जिले के कोंच नगर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए मॉडल शौचालय का सोमवार दोपहर लोकार्पण किया गया। पटेल नगर स्थित पुराने अस्पताल परिसर में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त लगभग 19.5 लाख रुपये की लागत से इस आधुनिक शौचालय का निर्माण किया गया है।
उद्घाटन माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और ईओ मोनिका उमराव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजन-अर्चन से हुई और इसके बाद अतिथियों ने शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में ठेकेदार संजय अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विकास कार्य कोंच नगर की स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाएंगे।