*पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने सागर चौकी का किया औचक निरीक्षण*
कोंच (जालौन): सोमवार दोपहर लगभग 3:30 बजे पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने नगर के पटेल नगर स्थित सागर चौकी का अचानक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुँचने से चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने चौकी में पेंडिंग चल रहे पुराने मामलों की विस्तृत समीक्षा की और चौकी प्रभारी एवं कोतवाली प्रभारी को कड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी पुराने मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि चौकी की व्यवस्था, रिकॉर्ड और लंबित प्रकरणों की स्थिति देखने के उद्देश्य से यह औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, एसएसआई मिथिलेश कुमार, सागर चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।