*जालौन में लोडर–ई-रिक्शा की भीषण टक्कर बाली घटना में, इलाज के दौरान घायल महिला की मौत*
*5 लोग अब भी गंभीर*
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला अनीता (60) ने इलाज के दौरान आज सोमवार को ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना उरई रोड स्थित मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के पास तब हुई, जब शादी समारोह से लौट रहा ई-रिक्शा दूध से भरे तेज रफ्तार लोडर से टकरा गया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार लोडर का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक का वाहन पर नियंत्रण हट गया। अनियंत्रित लोडर सड़क की दूसरी ओर जाकर सीधे ई-रिक्शा से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल यात्री:
अनीता (60) पुत्री भवानी शंकर – बाद में मौत
अनिल दुबे
शालू (40) पत्नी अनिल दुवे
वैभव पुत्र अनिल दुवे (पटेल नगर निवासी)
राजकुमारी पत्नी सत्यप्रकाश दुबे
मंगल (35) पुत्र रामगोविंद, निवासी ग्राम पड़री
प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को कानपुर और दो महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। अनीता का आज झांसी में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दो दिन बाद दम तोड़ दिया। उनकी कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाई के परिवार के साथ रहती थीं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लोडर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।