• Tue. Dec 2nd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन में दो मुठभेड़, चार अंतरराज्यीय बदमाश घायल*

ByNeeraj sahu

Dec 2, 2025

*जालौन में दो मुठभेड़, चार अंतरराज्यीय बदमाश घायल*

जालौन जिले में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच बैक टू बैक लगातार दो मुठभेड़ें हुईं। पहली मुठभेड़ कोंच कोतवाली क्षेत्र में, जबकि दो घंटे बाद दूसरी मुठभेड़ जालौन कोतवाली क्षेत्र में हुई। दोनों घटनाओं में चार अंतरराज्यीय बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।

*पहली मुठभेड़: कोंच क्षेत्र में भिड़ंत, दो बदमाश गिरफ्तार*

पहली मुठभेड़ कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़–दिरावटी मार्ग पर हुई। एसओजी/सर्विलांस टीम और कोंच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को दबोचा।
बिहार के बेगूसराय निवासी धर्मेंद्र और मोतीलाल पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाकर उनके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

*फरार बदमाशों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान*

फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने जिलेभर में नाकाबंदी और सघन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी किए।
रात करीब 11:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि संदिग्ध बदमाश कोंच रोड की ओर से जालौन की तरफ बढ़ रहे हैं।

*दूसरी मुठभेड़: जालौन कोतवाली क्षेत्र में फिर चली गोलियां*

सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली और सिरसा कलार पुलिस ने पावर हाउस के पास घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया।

पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं, हालांकि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे।
आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

*घायल बदमाशों की पहचान*

*घायल बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई*—

सुनील शाह (35 वर्ष) पुत्र सुबक शाह

रोशन कुमार (21 वर्ष) पुत्र उपेंद्र शाह

दोनों बिहार के बेगूसराय जिले के बऊआरा गांव, थाना बखरी के निवासी बताए जा रहे हैं।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲9415924024,7007725321

Jhansidarshan.in