• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बरुआसागर नगर पालिका द्वारा सड़कों पर डाले जा रहे कूड़े और मृत पशुओं से फैल रहे प्रदूषण, दुर्गंध, राहगीरों और पर्यटकों का निकलना मुश्किल

ByNeeraj sahu

Nov 29, 2025

सेवा में,                                                                                                                                                                श्रीमान् सम्पादक महोदय, दैनिक समस्त समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल/पोर्टल …………………झांसी।

विषयः- बरुआसागर नगर पालिका द्वारा सड़कों पर डाले जा रहे कूड़े और मृत पशुओं से फैल रहे प्रदूषण, दुर्गंध, राहगीरों और पर्यटकों का निकलना मुश्किल

महोदय,

झांसी। बरुआसागर नगर पालिका की लापरवाही और अव्यवस्थित ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर झांसी के पर्यावरण आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गंभीर चिंता व्यक्त की है कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित संबंधित विभागों को ईमेल के माध्यम से विस्तृत ज्ञापन भेजा है साथ ही ज्ञापन की एक प्रति सीधे जिलाधिकारी कार्यालय में भी सौंपी गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्गों आबादी क्षेत्रों और पर्यटक स्थलों के पास सड़कों किनारे बड़ी मात्रा में ठोस अवशिष्ट फेंका जा रहा है जिससे भीषण दुर्गंध और प्रदूषण फैल रहा है सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्थिति तब और गंभीर हो गई जब मृत पशुओं को भी खुले में कूड़े के साथ डालने की घटनाएं सामने आईं इससे राहगीरों स्थानीय नागरिकों विद्यालय के छात्रों और देश विदेश से आने वाले पर्यटकों तक को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्लास्टिक और गंदे भोजन सहित हानिकारक कचरा खाने से गौवंश बीमार होकर मर रहे हैं मृत पशुओं को खुले में फेंकने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है वहीं कूड़े के ढेरों पर जमा हो रहे आवारा कुत्तों और सूअरों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है कार्यकर्ताओं ने इसे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों पर्यावरण संरक्षण अधिनियम सहित नगर निकायों की स्वच्छता संबंधी जिम्मेदारियों का खुला उल्लंघन बताया है।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण बरुआसागर की नकारात्मक छवि देशी विदेशी पर्यटकों पर खराब प्रभाव डाल रही है जिससे प्रदेश सरकार की पर्यटन संवर्धन नीति को भी नुकसान पहुंच रहा है ज्ञापन में इसे प्रशासनिक उपेक्षा और नगर पालिका की घोर लापरवाही बताया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सड़कों किनारे कूड़ा और मृत पशु फेंकने की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए सभी स्थानों पर पड़े कूड़े और मृत पशुओं का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाए और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों तथा ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही नगर में स्वच्छता व्यवस्था की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देते समय एड. बी.एल. भास्कर, नरेन्द्र सिंह कुशवाहा, मानसिंह, एड. नीलम सिंह, ब्रजेश कुमार वर्मा, रानी सिंह सहित अनेक पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी दोनों स्तरों पर इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Jhansidarshan.in