मंडल रेल प्रबंधक द्वारा एट-कोच रेलखंड का किया गया फुट प्लेट निरीक्षण
उरई, 29 नवम्बर 2025 — आज झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा एट-कोच रेलखंड का फुट प्लेट निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल संचालन से जुड़े विभिन्न संरक्षा मानकों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उरई रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री अनिरुद्ध कुमार ने स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन 100 फीट ऊँचे राष्ट्रध्वज की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कैटरिंग स्टॉल पर वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा में और वृद्धि के उद्देश्य से उन्होंने स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की संख्या बढ़ाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा हाउस-कीपिंग सहायकों के परिचय पत्र की जांच कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
निरीक्षण उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने उरई रेलवे स्टेशन पर आयोजित संरक्षा सेमिनार की अध्यक्षता की, जिसमें बड़ी संख्या में स्टेशन एवं फील्ड कर्मचारियों ने भाग लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने रेलवे संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।
उन्होंने शीतकालीन मौसम एवं कोहरे के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने शीतकालीन सावधानियों पर आधारित संरक्षा बुकलेट का विमोचन किया तथा इसे सभी संबंधित कर्मचारियों को वितरित किया, ताकि सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
सेमिनार में संरक्षा संबंधी तकनीकी जानकारी, व्यावहारिक निर्देश एवं पूर्व में हुई घटनाओं से मिली सीख पर विस्तृत चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को कार्य के प्रति और अधिक जागरूक, संवेदनशील एवं उत्तरदायी रहने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री नीरज भटनागर सहित मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
अंत में सभी कर्मचारियों ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लिया।
— यात्रियों को मिलेगी अधिक सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल सेवा
आज दिनांक :29.11.2025 को झाँसी मंडल के बानमोर–साँक–मुरैना रेल खंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग (ABS) प्रणाली सफलतापूर्वक शुरू कर दी गई है।
इस अत्याधुनिक तकनीक से ट्रेनों के बीच हेडवे कम होगा और लाइन क्षमता में वृद्धि होगी जिससे पंक्चुअलिटी में सुधार होगा और मानवीय त्रुटियों की संभावना कम होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित होगी I
इस परियोजना के अंतर्गत दो ब्लॉक सेक्शन एक ही दिन में चालू किए गए हैं –
बानमोर, साँक एवं मुरैना तीनों स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग अपग्रेड तथा 104 MSDAC (ट्रैक डिटेक्शन उपकरण) स्थापित किया गया है जिससे सिग्नलिंग की विश्वसनीयता में वृद्धि होगी I इसके अतिरिक्त
13 सिग्नल अपग्रेड कर चार पहलू सिग्नल लागू किया गया और इंटरलॉक लेवल क्रॉसिंग संख्या 446 को भी ABS अनुरूप किया गयाI
भविष्य की योजनाएँ:
इस वित्तीय वर्ष में झाँसी मंडल में अब तक 11 ब्लॉक सेक्शन (92.75 किमी) चालू किए जा चुके हैं।
सिथौली–बिरलानगर — दिसंबर 2025, मुरैना–सिकरोदा–हितमपुर — जनवरी 2026 तथा दैलवारा–ललितपुर–जीरोन (ललितपुर यार्ड रीमॉडलिंग सहित) — दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है I
यह कार्य मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्ग दर्शन तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री पी.पी. शर्मा सहित परिचालन एवं सिग्नल-दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के सक्रिय सहयोग से पूर्ण किया गया है।
झाँसी मंडल द्वारा की जा रही यह तकनीकी उन्नयन पहल न केवल रेल संरक्षा को नई मजबूती प्रदान कर रही है, बल्कि यात्रियों को अधिक सुरक्षित, समयबद्ध एवं विश्वसनीय यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
दिनांक 29 नवंबर 2025 को झाँसी मंडल के खजुराहो-ललितपुर खंड के सरकनपुर स्टेशन पर डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली का कमीशनिंग कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह महत्वपूर्ण कार्य मौजूदा पीआई (पैनल इंटरलॉकिंग) प्रणाली में आवश्यक बदलाव कर पूरा किया गया।
यह उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्ग दर्शन और अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा श्री पी पी शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री नंदीश शुक्ला ,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (ब्रांच लाइन) कुमारी रश्मि गौतम, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री अमरेश कुमार एवं समस्त मंडल अधिकारियों के कुशल नेतृत्व और विभागों के आपसी समन्वय से प्राप्त हुई।
डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली की स्थापना से ट्रेन चालकों को पहले से संकेतों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त होगी, जिससे उन्हें ट्रेन की गति को नियंत्रित करने और सुरक्षित संचालन में सहायता मिलेगी। यह प्रणाली विशेष रूप से उच्च गति वाली ट्रेनों के संचालन के लिए उपयोगी होती है, क्योंकि यह चालक को आगे के सिग्नलों के बारे में अतिरिक्त पूर्व सूचना देती है। इस उन्नत सिग्नलिंग प्रणाली से झाँसी मंडल में रेल यातायात की सुरक्षा, संरक्षा और संचालन क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।
मनोज कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
उत्तर मध्य रेलवे,झांसी मंडल
पहले मुकाबले में वर्कशॉप वैगन टीम ने टॉस जीतकर टी.आर.एस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टी.आर.एस की टीम निर्धारित प्रदर्शन नहीं कर सकी और 13.2 ओवरों में मात्र 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वर्कशॉप वैगन के गेंदबाज हिम्मत सिंह ने बेहद किफायती और प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। अभिषेक ने 2 तथा अनिल एवं अमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्कशॉप वैगन की टीम ने 7.3 ओवरों में ही 7 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। टी.आर.एस की ओर से मुखराज एवं राहुल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
माउंट लिट्रा जी प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में हिम्मत सिंह को चुना गया।
—
दूसरे मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा। सी.एम.एल.आर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इंजीनियरिंग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 104 रन का लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें शिवाकांत ने 19, हेमंत ने 17 और विवेक ने 16 रन का योगदान दिया।
सी.एम.एल.आर की ओर से राजेन्द्र ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट, मनोज ने 2 विकेट तथा सचिन, रोहित और रामराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सी.एम.एल.आर टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया। इसके बाद अवनीश (24 रन), रोहित (20 रन) और अविनाश सिंह (19 रन) ने महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं। कड़े संघर्ष के बाद सी.एम.एल.आर टीम ने 20वें ओवर में मात्र 1 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
इंजीनियरिंग की ओर से शिवाकांत मिश्रा और जीतेंद्र ने 3-3 विकेट लेते हुए मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन अंतिम ओवर में जीत सी.एम.एल.आर के नाम रही।
माउंट लिट्रा जी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य कारखाना प्रबंधक (सी.एम.एल.आर) श्री बृजेश पांडे द्वारा राजेन्द्र मीना को प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर मोहित एवं शिवेन्द्र, स्कोरर हिमांशु तथा कमेंटेटर (आँखों देखा हाल) सोहेल खान रहे। मैच के ऑब्जर्वर के रूप में नीरज वर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंडल सचिव एन.सी.आर.एम.यू श्री अमर सिंह यादव सहित मंडल के पदाधिकारी—मनोज जाट, राजेश नामदेव, शशि कपूर, संजीव द्विवेदी (उपाध्यक्ष), मो. सईद, सन्तोष वर्मा, संजीव परिहार (कोषाध्यक्ष, रेल संस्थान) आदि उपस्थित रहे।
दिनांक 30.11.2025 को तीसरा क्वार्टर फ़ाइनल मैच दोपहर 1:00 बजे अकाउंट्स एवं सी एंड डब्ल्यू टीमों के मध्य खेला जाएगा।
यह जानकारी रेल संस्थान सचिव श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई।