*नदीगांव ब्लॉक स्तरीय खेलकूद रैली संपन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम*
जालौन :० नदीगांव ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद रैली का सफल आयोजन कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय तूमरा के मैदान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। उसके बाद मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव शैलेंद्र सिंह उत्तम सहित मंचासीन अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।
रैली में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं— दौड़, कबड्डी, खो, खो,लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में परधानी, सिकंदरपुर, कनासी, लगामपुरा, केंद्रीय मऊ, तुमरा, पिपरी कला सहित कई विद्यालयों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे—
गौरव शुक्ला (ARP)
विनय मिश्र, अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
ओमप्रकाश पटेल, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ
रामराजा सिंह जादौन, महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप (धनौरा) और प्रमोद गुप्ता द्वारा किया गया। पूरे आयोजन में उपस्थित शिक्षकों, अनुदेशकों और सभी शिक्षक संगठनों का अभूतपूर्व सहयोग मिला।