*अटा गांव में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 ग्रामीण घायल*
जालौन :० कोंच नगर क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला अटा गांव का है, जहां आवारा कुत्तों ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया गया है कि अचानक हुए हमले में लोगों को हाथ–पैर व अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गांव में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों ने प्रशासन से तुरंत कुत्तों को पकड़ने और गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है।