• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*थाना गरौठा क्षेत्रांतर्गत गोहना में चोर ले उड़े भेड़-बकरियों का झुंड पुलिस को दी खुली चुनौती*

Byaaafmsbi

Nov 24, 2025

*थाना गरौठा क्षेत्रांतर्गत गोहना में चोर ले उड़े भेड़-बकरियों का झुंड पुलिस को दी खुली चुनौती*

गरौठा झांसी।। थाना गरौठा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम गोहना में बीती रात चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती ग्राम के ही एक पशुपालक की भेड़-बकरियां चुरा ली गई सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना थाना क्षेत्र के बेहद करीब हुई है और पुलिस को भनक तक नहीं लगी आखिर क्या है माजरा यह बड़ा सवाल है वहीं पीड़ित पशुपालक ने बताया कि रात तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुबह उठकर देखा तो पशुबाड़ा खाली पड़ा था। करीब दर्जनभर से अधिक भेड़-बकरियों के गायब होने से परिवार में हड़कंप मच गया है ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस का गश्त बस कागजों तक ही सीमित है हकीकत में नहीं।

ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि “पुलिस कुंभकर्ण की नींद सो रही है और चोर खुलेआम नाक के नीचे से वारदात को अंजाम दे गए हैं इससे प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन जानबूझ कर सोया हुआ है।।

रिपोर्ट कृष्ण कुमार

Jhansidarshan.in