• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद में दिनांक 23 नवम्बर दिन रविवार को समस्त मतदान केंद्रों  पर विशेष कैंप का होगा आयोजन

ByNeeraj sahu

Nov 23, 2025
जनपद में दिनांक 23 नवम्बर दिन रविवार को समस्त मतदान केंद्रों  पर विशेष कैंप का होगा आयोजन
 ** मतदान केन्द्रों पर स्कूल/कालेज के प्रधानाचार्य,प्रभारी प्रधानाचार्य पदाभिहित के रूप में रहेंगे उपस्थित, करेंगे सहयोग
 ** बीएलओ रहेंगे अपने-अपने क्षेत्र में, प्राप्त करेंगे गणना प्रपत्र
      अपर जिलाधिकारी प्रशासन उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि  निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर दिनांक 23.11.2025 (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे के मध्य विशेष कैम्प आयोजित किये गये हैं ।
     प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्कूल/कालेज के प्रधानाचार्य/प्रभारी प्रधानाचार्य जो पदाभिहित के रूप में उपस्थित रहकर मतदाताओं के गणना फार्म भरने में सहयोग करेंगे और भरे हुए गणना फार्म प्राप्त कर संबंधित बी०एल०ओ० को उपलब्ध करायेंगें ताकि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित समय में पूर्ण किया जा सके।
     अतः विधान सभा निर्वाचक नामावलियों को अद्ययावधिक रूप से तैयार किये जाने हेतु सम्मानीय मतदाताओं से अनुरोध है की गणना प्रपत्र को भरते हुए हस्ताक्षरयुक्त बीएलओ को अतिशीघ्र जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में सभी मतदाताओं का सहयोग अपेक्षित है।
    उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त बीएलओ में भ्रमण करते हुए गणना प्रपत्र का वितरण करेंगे और मतदाताओं से गणना प्रपत्र हस्ताक्षर युक्त जमा भी करेंगे।
Jhansidarshan.in