*जालौन : अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी*
जालौन :० कोंच के नया पटेल नगर स्थित रामकुण्ड कॉलोनी में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।
मृतका की पहचान सौरवी पटेल (उम्र लगभग 30 वर्ष) पत्नी भैय्यन, निवासी ग्राम फुलेला, थाना केलिया, हाल निवासी रामकुंड कॉलोनी, कोंच के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सौरवी की शादी को करीब 11 वर्ष हो चुके थे। घटना के समय वह किराए के मकान में रह रही थी, जहां मकान मालिक के यहां दो दिन बाद शादी होने वाली है।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मृतका के पति, परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।