• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ग्राम अंडा में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े हाइवा में घुसी बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल*

ByNeeraj sahu

Nov 22, 2025

*ग्राम अंडा में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े हाइवा में घुसी बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल*

जालौन :० कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम अंडा में शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गांव के बाहर सड़क किनारे सुबह से खड़े हाइवा 22 चक्का ट्रक में एक तेज रफ्तार बाइक पीछे से जा घुसी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक की पहचान रामू कुशवाहा (27 वर्ष) निवासी ग्राम अंडा के रूप में हुई है। वह पानी बोरिंग मिस्त्री है और कोंच से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा, सड़क पर बिना किसी सुरक्षा संकेत के खड़े ट्रक का अंदाजा न होने पर उसकी मोटरसाइकिल सीधे ट्रक में जा टकराई।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह हाइवा ट्रक ग्राम अंडा के पास बन रहे कोल्ड स्टोर के लिए सरिया लेकर आया था और सुबह से ही सड़क के बीच में खड़ा था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल रामू को ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी कोंच भेजा, जहाँ से हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा ट्रक के शीशे तोड़ दिए और सड़क पर बिना सुरक्षा चिन्हों के भारी वाहन खड़े होने को दुर्घटना का कारण बताया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in