भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए जेडीए पर पारदर्शिता बाधित करने और महायोजना के 101 राजस्व ग्रामों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड न करने का आरोप, एड. बी.एल. भास्कर

झांसी। झांसी महानगरवासियों ने जिलाधिकारी झांसी को एक गंभीर शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि झांसी विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा झांसी महायोजना में शामिल 101 राजस्व ग्रामों के सजरा मानचित्र तथा गाटा/आराजी/खसरा संख्या का विवरण जानबूझकर सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर केवल 20 ग्रामों के अस्पष्ट एवं अधूरे नक्शे अपलोड किए गए हैं, जिससे वास्तविक भू-उपयोग की जानकारी जनता तक नहीं पहुँच पा रही है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस सूचना को छिपाने से पारदर्शिता और जवाबदेही प्रभावित हो रही है तथा इससे भू-माफियाओं को खुलकर लाभ मिल रहा है। आरोप है कि कई स्थानों पर महायोजना में प्रस्तावित पार्क, खुले स्थल (Open Spaces), हरित पट्टिका (Green Belt) व खेल स्थलों की भूमि को आवासीय दर्शाकर अनजान लोगों को बेचा जा रहा है। जनता की ओर से यह भी उल्लेख किया गया कि शासनादेश संख्या 168/आठ-3-20-206 विविध/18-टी.सी., दिनांक 19.02.2020 के तहत विकास प्राधिकरणों को बाध्य किया गया था कि महायोजना में आरक्षित सार्वजनिक स्थलों की गाटा/खसरा सूची तैयार कर उसे सजरा मानचित्रों के साथ सुपर-इम्पोज कर वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से प्रकाशित किया जाए। इसके बावजूद झांसी विकास प्राधिकरण इस निर्देश का पालन नहीं कर रहा है। शिकायत में मांग की गई है कि 101 राजस्व ग्रामों के सभी सही, स्पष्ट एवं पूर्ण सजरा मानचित्र तथा आराजी/खसरा विवरण तत्काल वेबसाइट पर अपलोड कराए जाएं और भविष्य में महायोजना संबंधी रिकॉर्ड के डिजिटल प्रकाशन के लिए स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए। महानगरवासियों ने उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी इस गंभीर प्रकरण में हस्तक्षेप कर पारदर्शिता और जनहित सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के क्रम में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आख्या प्रदान करने हेतु झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) के सचिव को निर्देशित किया गया तथा शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही महायोजना से संबंधित 101 राजस्व ग्रामों के सभी सही, स्पष्ट एवं पूर्ण सजरा मानचित्र तथा आराजी/खसरा विवरण जेडीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
ज्ञापन देने वालों में एड. बी.एल. भास्कर, एड. नीलम सिंह, मानसिंह, ब्रजेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, रुकमणी आदि उपस्थित रहे।