• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गुरावती गांव की सड़क बदहाल, आवागमन ठप — ओवरलोड ट्रैक्टर बने बड़ी वजह

ByNeeraj sahu

Nov 19, 2025

गुरावती गांव की सड़क बदहाल, आवागमन ठप — ओवरलोड ट्रैक्टर बने बड़ी वजह

जालौन :०कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम गुरावती में मुख्य मार्ग की बदहाली ने ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। महीनों से जर्जर पड़ी सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे राहगीर, स्कूली बच्चे और वाहन चालकों को लगातार खतरे का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो चुका है।

ओवरलोड ट्रैक्टरों ने बढ़ाई सड़क की दुर्दशा

ग्रामीणों—मनीष द्विवेदी, सुधीर दुबे, मोहन विश्वकर्मा, साहिल निरंजन—ने बताया कि सड़क की खराब हालत की मुख्य वजह इंटरलॉकिंग से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर हैं, जो लगातार इसी जर्जर रास्ते से गुजरते हैं। ग्रामीणों ने कई बार ट्रैक्टर चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी, लेकिन इसके बावजूद ट्रैक्टर इसी मुख्य मार्ग से ही दौड़ते हैं।

बताया जा रहा है कि अधिकतर ट्रैक्टर चमरसेना गांव की ओर जाते हैं, और भारी वजन की वजह से सड़क की हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ रही है।

शिकायतें हुईं, कार्रवाई नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत और ओवरलोड वाहनों पर रोक को लेकर संबंधित विभाग व अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार अनदेखी से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

बरसात से पहले मरम्मत की मांग

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा—

“यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले बरसात के मौसम में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। जर्जर सड़क किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग करते हुए जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की अपील की है।

रविकांत द्विवेदी RK

Jhansidarshan.in