• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*झांसी में वक़्फ़ संपत्तियों की डिजिटल रिकॉर्डिंग और पारदर्शी प्रबंधन के लिए एक अहम बैठक और कार्यशाला आयोजित की गई*

ByNeeraj sahu

Nov 12, 2025

झांसी में वक़्फ़ संपत्तियों की डिजिटल रिकॉर्डिंग और पारदर्शी प्रबंधन के लिए एक अहम बैठक और कार्यशाला आयोजित की गई।

यह बैठक जीवन शाह में स्थित मदरसा इस्लामिया माहदुल मारिफ़ मस्जिद शहीदैन में दारुल क़ज़ा ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झांसी के सदर मुफ्ती इमरान नदवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें शहर, ओर गांव के ज़िम्मेदार मुतवल्ली (वक़्फ़ संपत्ति के प्रबंधक), अलग-अलग वक़्फ़ कमेटियों के अध्यक्ष और वक़्फ़ बोर्ड से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा बनाए गए “उम्मीद पोर्टल (UMMID Portal)” पर वक़्फ़ संपत्तियों के अनिवार्य पंजीकरण की प्रक्रिया को समझना और उसे तेज़ी से लागू करना था।

झांसी जिले की सभी वक़्फ़ संपत्तियों का अब डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा।

मुफ्ती इमरान नदवी ने वक्फ संपत्तियों की हिफाज़त की तरतीब बताई ।अल्लाह की राह में सदका ओर वक्फ करने की परम्परा रही हे जिससे आज लोगों को इससे नफा हासिल हो रहा हे उन्होंने कहा कि वक्फ करना जिस तरह इबादत में शुमार हे इसी तरह हिफाज़त करना भी इबादत में शुमार है
मुफ्ती इमरान नदवी ने बताया उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का काम मस्जिद शहीदैन जीवनशाह पर रोजाना दुपहर 12 से 4 बजे तक बजे तक किया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील की मस्जिद, मदरसे,दरगाह ,ओर कब्रिस्तान के लोग ज्यादा से फायदा उठाएं साथ ही कहा हमारी पूरी टीम 24 घंटे इस काम के लिए हाजिर है
मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मुहम्मद तारिक ने बताया कि झांसी जिले में कुल 585 सुन्नी और 35 शिया वक़्फ़ संपत्तियाँ दर्ज हैं।
इन सभी को “उम्मीद पोर्टल” पर पंजीकृत किया जाएगा।

इस मौके पर वक्फ के जिलाध्यक्ष रेहान खान , लईक रहमानी ,हाजी मुजाहिद, अफजाल खान, मुफ्ती आरिफ नदवी, मजहर, शकील खान,ओर बड़ी संख्या में शहर ओर तहसीलों के इमाम ओर मुतवल्लियों की उपस्थिति रही संचालन मुफ्ती अफफान असदी ने किया।

एडिटर नीरज साहू 

Jhansidarshan.in