झाँसी जिला राजस्व प्रशासन बना 21वीं सदी का चौथा बंदर
मौजा-पिछोर, तहसील व जिला झाँसी की श्रेणी 6-4 की आराजी संख्या 1000/1386 (55 एकड़ सरकारी पहाड़) पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा व निर्माण कार्यों की जांच हेतु प्रार्थना।
महोदय,
मौजा-पिछोर स्थित 55 एकड़ सरकारी पहाड़ी भूमि (आराजी 1000/1386, श्रेणी 6-4) पर कुछ भूमाफिया व प्रभावशाली नेता मिलकर पहाड़ को खोद-समतल कर धर्म संस्थान व अस्पताल के नाम पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।
वन विभाग द्वारा लगाए गए सागौन-शीशम व फलदार पेड़ काटे जा चुके हैं तथा लाखों डम्पर लाल मोरम मिट्टी बेची गई है।
कई बार शिकायतें देने के बावजूद जिला प्रशासन झाँसी मौन है —
> “ यह ना देखता है, ना सुनता है, ना बोलता है।”
अब यह साफ प्रतीत होता है कि झाँसी प्रशासन 21वीं सदी का चौथा बंदर बन गया है।
निवेदन है कि:
1. भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे व निर्माण की जांच कर तत्काल रोक लगाई जाए।
2. भूमाफियाओं व सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
विकास यादव, एडवोकेट
पूर्व उपाध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, झाँसी
मो. 8115101078
मौजा-पिछोर, तहसील व जिला झाँसी