• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*एसडीएम कोंच की सख्ती, पराली जलाने पर किसानों पर कार्रवाई*

ByNeeraj sahu

Nov 12, 2025

*एसडीएम कोंच की सख्ती, पराली जलाने पर किसानों पर कार्रवाई*

जालौन :० एसडीएम कोंच ज्योति सिंह को ग्राम खाबरी में पराली जलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर उन्होंने मौके पर पहुँचकर जांच की। जांच में पाया गया कि दौलत सिंह पुत्र शिरोमन सिंह एवं मंगल सिंह आदि किसानों द्वारा पराली जलायी गई थी। इस पर एसडीएम कोंच द्वारा संबंधित किसानों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा ₹5000 का हरजाना अरोपित किया गया है।

(आग लगाने का रकबा: 0.324 हेक्टेयर)

एसडीएम ज्योति सिंह ने किसानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पराली जलाना अपराध है और इससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पराली न जलाएं तथा फसल अवशेष प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं।

इस अवसर पर जुझारपुरा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को पराली न जलाने और प्रदूषण से बचाव के लिए प्रेरित किया गया। समिति द्वारा बताया गया कि किसानों के लिए पैडी स्ट्रॉ चौपर मशीन एवं सुपर सीडर मशीन सहकारी समितियों में उपलब्ध हैं, जिन्हें मात्र ₹2000 किराये पर 24 घंटे के लिए दिया जाएगा। इन मशीनों से फसल कटने के बाद बचे अवशेष मिट्टी में मिल जाते हैं, जिससे यह प्राकृतिक खाद का काम करते हैं।

वहीं, ग्राम नरी के किसानों — विजय सिंह उर्फ झलू एवं नरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नन्हे — को पराली प्रबंधन के लिए मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। दोनों किसान अब अपनी फसल मशीनों से काटकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देंगे।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in