कोंच: ठंड से पहले गौशालाओं की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
कोंच :आगामी ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विकास खंड कोंच के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बीडीओ कोंच, एडीओ, डिप्टी सीवीओ सहित सभी सचिव उपस्थित रहे।
बैठक में अधिकारियों ने गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
मुख्य रूप से तिरपाल या टीनशेड की व्यवस्था, अलाव या हीटर की सुविधा, गौशालाओं की नियमित साफ-सफाई,
बीमार गोवंश को अलग रखकर नियमित उपचार, तथा हरा चारा, चोकर, खली, कपिला आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा गया कि वे व्यक्तिगत रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी गोवंश को ठंड या भोजन की कमी से कोई परेशानी न हो।
बैठक विकास खंड कार्यालय कोंच में सम्पन्न हुई।