• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*“एलपीजी-सीएनजी वाहनों की सघन जांच”*

ByNeeraj sahu

Nov 12, 2025

*“एलपीजी-सीएनजी वाहनों की सघन जांच”*

*जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की सख्त कार्रवाई*

*एलपीजी और सीएनजी वाहनों की होगी सघन जांच*

*अमानक गैस किट मानव जीवन के लिए खतरा, बिना अनुमति फिटिंग पर अब होगी कड़ी कार्रवाई*

जालौन :० जनपद में जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने एलपीजी और सीएनजी चालित वाहनों की सघन जांच के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि बिना मानक और बिना वैध अनुमति के लगाई गई गैस किटें मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं।

इस अभियान के लिए ARTO, CO और जिला पूर्ति अधिकारी की संयुक्त टीम गठित की गई है।
यह टीम जनपद के प्रमुख मार्गों, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि अमानक गैस किट पाए जाने पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
साथ ही वाहन स्वामियों को गैस किट की नियमित फिटनेस जांच और सुरक्षा मानकों के पालन के प्रति जागरूक भी किया जाए।

उन्होंने साफ कहा — इस विषय पर किसी भी विभागीय या व्यक्तिगत लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासन का यह कदम जनहित में एक निवारक पहल के रूप में देखा जा रहा है, ताकि गैस लीकेज या विस्फोट जैसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

परिवहन, पुलिस और पूर्ति विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में सुरक्षा मानकों के पालन को और मजबूत किया जा रहा है।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in