स्वच्छता कचरा प्रबन्धन हमारा नैतिक दायित्व : कुलदीप सिंह
कुलदीप विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज में सम्पन्न हुई पोस्टर बनाओ स्पर्धा
झाँसी । कुलदीप सरस्वती विधा मंदिर इन्टर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत “महिलाओं का स्वच्छता में योगदान ” विषयक पोस्टर बनाओ प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई !
प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह दांगी के मुख्य अतिथि और नगर निगम से डेटा एनालिस्ट देवेश सविता, टेक्निकल असिस्टेंट दीपक सेंगर विशेष अतिथि रहे…
प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह दांगी ने कहा कि स्वच्छता और कचरा प्रबन्धन हम प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है ।
संचालन करते हुए सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने कचरा प्रबन्धन संदर्भित जानकारी दी और देवेश सविता ने कचरा प्रथक्करण हेतु विस्तृत जानकारी दी।
समस्त सहभागियों ने दिए गए विषय के अनुरूप बहुत सुन्दर और सारगर्भित पोस्टर्स बनाए, निर्णायक मण्डल ने नम्रता वर्मा को प्रथम, स्वाति सिंह परिहार को द्वितीय और निधि यादव को तृतीय स्थान पर चयनित किया ।
विजयी प्रतिभागियों को स्वच्छता वीर सम्मान से सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम संयोजन श्री उमाशंकर वर्मा और साधना सेंगर ने किया और आभार उप प्रधानाचार्या अमृता गावड़े ने व्यक्त किया ।
संस्थान प्रतिनिधि सुनील रायकवार, शशिकांत शर्मा, लखन रायकवार आदि उपस्थित रहे ।
स्वच्छता कचरा प्रबन्धन हमारा नैतिक दायित्व : कुलदीप सिंह