पोस्टमार्टम हाउस पर मुर्दे को ले जाने को लेकर दो एंबुलेंस चालकों में हुई मारपीट वीडियो वायरल
झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है यहां मुर्दे को ले जाने के लिए दो एंबुलेंस चालक आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते उम्र दराज एंबुलेंस चालक ने एक युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक के मुंह और सर से खून आने लगा। इसके बाद युवक ने एम्बुलेंस चालक को पकड़ कर काफी देर तक हंगामा करता रहा। इस दौरान वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि जो उम्रदराज एंबुलेंस चालक है वह हमेशा सुर्खियों बना रहता है कभी मुर्दों को घसीटकर लेजाना। इस लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसके आने-जाने को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में पाबंदी लगा दी थी, लेकिन यह दबंग किस्म का एंबुलेंस चालक है। अब यह बाहर खड़े होकर मुर्दों को लाने ले जाने के मोल भाव तय करता है। इसी को लेकर सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे फिर विवाद हुआ और एक युवक को पड़कर इसने पिटाई कर दी जिससे युवक लहूलुहान होकर जख्मी हो गया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो झांसी में चर्चा का विषय बना हुआ है।