*मोठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ओवरलोड ट्रकों पर गिरी गाज*
झांसी :० सीओ मोठ अजय श्रोतोय एवं प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में सेमरी टोल प्लाजा पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना रॉयल्टी और बिना कागजात के चल रहे ओवरलोड ट्रकों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने कई ट्रकों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वाहनों को कोतवाली मोठ भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे ताकि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।