कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तेज — पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण
जालौन :० आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज सला एवं कोटरा घाट का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, गोताखोरों की तैनाती तथा बैरिकेडिंग की व्यवस्था की भी समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि स्नान पर्व पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रखा जाए।