*कोंच में हाईमास्ट लाइट दो दिन से खराब, इलाके में अंधेरा*
जालौन :० कोंच नगर के नदीगांव रोड स्थित बाबू पैलेस के पास लगी हाईमास्ट लाइट पिछले दो दिनों से खराब बताई जा रही है। लाइट बंद रहने से रात के समय पूरे इलाके में अंधेरा छाया रहता है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार नगर पालिका के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन अब तक लाइट की मरम्मत नहीं कराई गई। लोगों ने नगरपालिका प्रशासन से जल्द से जल्द हाईमास्ट लाइट ठीक कराने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सामान्य हो सके।