भाजपा नेता समेत तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज,
मिली जानकारी के अनुसार, कोंच पुलिस ने होटल मालिक व भाजपा नेता देवेंद्र निरंजन छुनना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र हिमांशु निरंजन, और बाउंसर संदीप के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया है,
यह कार्रवाई उस सनसनीखेज वारदात के बाद हुई है,
जिसमें होटल में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी,
बताया जा रहा है कि मृतक होटल में काम के पैसे लेने गया था, इसी दौरान विवाद हुआ और गोली चल गई,
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है,
घटना के बाद इलाके में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है।