• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन ब्रेकिंग*……. *गांव में श्मशान घाट ना होने से बारिश में टेंट लगाकर हुआ बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार*

ByNeeraj sahu

Oct 31, 2025

*जालौन ब्रेकिंग*…….

*गांव में श्मशान घाट ना होने से बारिश में टेंट लगाकर हुआ बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार*

*ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल*

जालौन :० कोंच तहसील क्षेत्र के खाबरी गांव में संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
गांव में श्मशान घाट न होने के कारण एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार बारिश के बीच टेंट लगाकर करना पड़ा।

लगातार बारिश के चलते ग्रामीणों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है।

*ग्रामीणों का कहना है कि*

> “गांव में श्मशान घाट की व्यवस्था के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई।

लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन की लापरवाही के चलते हमें इस तरह बारिश में अंतिम संस्कार करना पड़ा।”

*स्थान :० खाबरी गांव, तहसील कोंच, जनपद, जालौन*

घटना :० बारिश के बीच टेंट लगाकर बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार।

आरोप :० प्रशासनिक लापरवाही से नहीं बना श्मशान घाट।

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में स्थायी श्मशान घाट का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in