*बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान होने के बाद डीएम खुद पहुंचे खेतों में*
जालौन :० बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान होने के बाद आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय खुद खेतों में पहुंचे। उन्होंने किसानों से बात कर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को त्वरित सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए।
जालौन में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी धान, मटर और बाजरे की फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच गई हैं।
स्थिति को गंभीर देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और मुख्य विकास अधिकारी ने बारिश के बीच ही प्रभावित गांवों का दौरा किया। जिलाधिकारी ने उरई तहसील में धान की फसलें, माधौगढ़ में बाजार क्षेत्र तथा कोंच तहसील में मटर की फसलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से उनकी स्थिति जानी और मौके पर ही उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि — फसलों के नुकसान का सटीक सर्वे शीघ्र पूरा करें, बीमा कंपनी और कृषि विभाग की टीमें संयुक्त रूप से नुकसान का आकलन करें, पात्र किसानों को फसल बीमा योजना या कृषि निवेश अनुदान का पूरा लाभ जल्द उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन खेतों में धान की फसलें गिर चुकी हैं या मटर की बुवाई के बाद अंकुरण नहीं हुआ है, वहां नुकसान अधिक पाया गया है।
इस बीच, राजस्व विभाग, कृषि विभाग और लेखपालों की टीमें भी लगातार फील्ड पर हैं और खेत-खेत जाकर सर्वे कर रही हैं, ताकि किसानों को शीघ्र राहत दी जा सके।
जिलाधिकारी के इस मौके निरीक्षण से किसानों में राहत की उम्मीद जगी है। अब देखना होगा कि नुकसान की भरपाई कितनी जल्दी हो पाती है।