• Thu. Oct 30th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नदी में नहाने गए चार दोस्त… और एक की दर्दनाक मौत

ByNeeraj sahu

Oct 30, 2025

नदी में नहाने गए चार दोस्त… और एक की दर्दनाक मौत

जालौन :— कदौरा क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर

जालौन :० बेतवा नदी में रविवार की दोपहर नहाने गए चार दोस्तों में से एक की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहाँ अवैध खनन के चलते नदी में गहरे गड्ढे बन चुके हैं। इन्हीं गड्ढों में फंसकर शिवा नाम के युवक की जान चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवा अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने गया था। अचानक पैर फिसलने से वह गहराई में चला गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

स्थानीय ग्रामीणों में हादसे के बाद भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नदी में अवैध खनन पर समय रहते रोक लगाई गई होती, तो आज शिवा जिंदा होता।

ग्रामीण बोले — “खनन ने बेतवा नदी की शक्ल बिगाड़ दी है, जहाँ पहले लोग सुरक्षित नहाते थे, अब वहाँ मौत के गड्ढे बन गए हैं।”

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन और खनन माफियाओं की मिलीभगत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शिवा को भावभीनी श्रद्धांजलि
💐🙏😢

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹

Jhansidarshan.in