• Thu. Oct 30th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नेशनल हाईवे 27 पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला मृतक के चेहरे एवं हाथ में पड़े थे फलक

ByNeeraj sahu

Oct 30, 2025

नेशनल हाईवे 27 पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला मृतक के चेहरे एवं हाथ में पड़े थे फलक

पूंछ झांसी कस्बा थाना पूंछ क्षेत्र के अन्तर्गत जालौन सीमा के नजदीक नेशनल हाईवे 27 पर करीब 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना प्रभारी निरीक्षक पूंछ वेद प्रकाश पाण्डेय को प्राप्त हुई सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच आरम्भ की बताते चले कि थाना क्षेत्र के महाराज गंज ढेरी की पुलिया से करीब पांच सौ मीटर उरई की ओर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष आंकी गई वही मृतक के माथे एवं चेहरे समेत हाथ जांघ पर फलक पड़े हुए थे मृतक ने नीले सफेद रंग की टीशर्ट एवं लाल सफेद रंग की लाइनिंग बाली शर्ट पहन रखी हैं वही शव लाल व काले रंग के चादर से ढका हुआ था वहीं एक स्थानीय दुकान संचालक ने बताया कि उक्त शव करीब दो दिन से उसी स्थान पर पड़ा हुआ हैं शव से काफी दुर्गंध आ रही थी सूचना पर पहुंच पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोस्ती के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गौर तलब है कि नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग करने का दम भरने वाली गाड़िया कहा थी जब लोगों के कहे अनुसार शव को करीब दो दिन हो गए थे तो नेशनल हाईवे 27 के पेट्रोलिंग वाहन कहा पर पेट्रोलिंग करते हैं। मामला जो भी पीएम के वाद स्पष्ट हो सकेगा वहीं अधिकारियों के द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सूचित कर दिया गया था। वही घटना स्थल पर उपनिरीक्षक दलबीर सिंह कॉन्स्टेबल नाजिम खान, अनुराग, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in