• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बीच सड़क पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर होता रहा हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

ByNeeraj sahu

Oct 30, 2025

बीच सड़क पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर होता रहा हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

जालौन :० शहर कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच बीच सड़क पर जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और मारपीट शुरू हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरा मामला कोतवाली से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुआ, लेकिन फिर भी किसी पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचने में देर की।

मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते और बीच सड़क पर हंगामा करते हुए साफ देखा जा सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि झगड़ा किसी पुराने विवाद को लेकर हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और मामले की सूचना पुलिस को दी।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹

Jhansidarshan.in