झांसी में एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस दौड़ी — कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले
झांसी — जिले में बड़े स्तर पर पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। एसएसपी झांसी द्वारा जारी आदेश में एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
तबादले की इस सूची में कई प्रमुख थानों के प्रभारी बदले गए हैं।
मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी विद्यासागर सिंह को अब चिरगांव थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि मुकेश कुमार सोलंकी को मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही चिरगांव, रक्सा, सदर बाजार, इलाइट चौकी, ग्रीन होम सिटी चौकी, साइबर थाना, बरुआसागर, समथर और टोडीफतेपुर थानों व चौकियों के प्रभारियों में भी बदलाव किया गया है।
एसएसपी ने यह कदम पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया है।