• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*”अंडा गांव में ‘श्रद्धांजलि संकल्प सेवा’ का शुभारंभ — दिवंगत ग्रामवासियों के परिजनों को दी जाएगी आर्थिक सहायता”*

ByNeeraj sahu

Oct 29, 2025

“अंडा गांव में ‘श्रद्धांजलि संकल्प सेवा’ का शुभारंभ — दिवंगत ग्रामवासियों के परिजनों को दी जाएगी आर्थिक सहायता”

जालौन :० कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम अंडा में एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल की शुरुआत हुई। गांव में ‘श्रद्धांजलि संकल्प सेवा’ का शुभारंभ किया गया — जो दिवंगत ग्रामवासियों की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप एक वर्ष तक संचालित की जाएगी।

यह सेवा 28 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2026 तक जारी रहेगी। इस अवधि में यदि किसी ग्रामवासी का निधन होता है, तो उनके परिजनों को त्रयोदशी संस्कार के अवसर पर 11 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह पहल केवल अंडा गांव के निवासियों के लिए समर्पित है। इस सेवा की प्रेरणा गांव के समाजसेवी दंपत्ति कल्पना एवं ओमकार द्विवेदी ‘राम महाराज’ ने दी है।
उन्होंने कहा कि —

> “हम अपने पूर्वजों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से धर्म के मार्ग पर चलकर गांव की सेवा करना चाहते हैं, ताकि गांव की एकता और अखंडता सदैव बनी रहे।”

बताया गया कि इससे पूर्व भी समाजसेवी दंपत्ति ने गांव की कन्याओं के विवाह (कन्यादान) के लिए 11 हजार रुपये सहयोग राशि देने का संकल्प लिया था।

इस सेवा कार्य में सहयोगी के रूप में मुन्ना महंत जी, दहू, कुलदीप, उमेश, भोले, टिक्कू, पिंटू, रग्घू, प्रणय, आदित्य, शिवा एवं द्विवेदी परिवार के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

ग्रामवासियों ने इस मानवीय पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह अंडा गांव के लिए एक अनूठा सामाजिक उदाहरण बनेगा।
कार्यक्रम का समापन स्वर्गवासी आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया।

> “जहां आज समाज में स्वार्थ बढ़ता जा रहा है, वहीं जालौन के अंडा गांव की यह पहल इंसानियत और सेवा की नई मिसाल बन गई है।”

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in