*एसपी जालौन ने किया कोतवाली कोंच का आकस्मिक निरीक्षण, साईबर सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश*
पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज कोतवाली कोंच का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों का गहन अवलोकन किया और अभिलेखों के रखरखाव व अद्यावधिक करने के निर्देश दिए।
एसपी ने साइबर हेल्प डेस्क के कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक कोंच अजीत कुमार सिंह के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग, सर्राफा बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने व्यापारी बंधुओं और स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए साइबर सुरक्षा संबंधी सावधानियों की जानकारी दी।
एसपी ने कहा कि— “साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहना जरूरी है। किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।”
यह आकस्मिक निरीक्षण न केवल पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया। बल्कि आम जनता में विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम भी साबित हुआ।