• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने 10 रेल कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

ByNeeraj sahu

Oct 28, 2025
महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने 10 रेल कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
श्री अजय कुमार शाक्य बने माह सितम्बर 2025 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

दिनांक 28.10.2025 को महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री नरेश पाल सिंह, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी,आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से सितम्बर 2025 माह के लिए चयनित कुल 10 रेल कर्मचारियों को महाप्रबंधक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. श्री गौरव कृष्णा, ट्रैक मैन II, डबरा/झाँसी  मण्डल 2. श्री राहुल रावत, ट्रैक मैन IV, छतरपुर/झाँसी  मण्डल 3. श्री अशोक कुमार मीना, की मैन, कोसी कलां/आगरा मण्डल 4. श्री राम सिंह बैरवा, ट्रैक मेन्टेनर I, पलवल/ आगरा मण्डल 5. श्री राम अभिलाष यादव, तकनीशियन कै. एण्ड वैगन, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल 6. श्री हरे राम यादव, स्टेशन मास्टर, लूसा/ प्रयागराज मण्डल 7. श्री राम लाल, प्वाइंटस मैन/झिंगुरा/प्रयागराज मण्डल 8. श्री रितेश कुमार, ट्रेन मैनेजर-गुड्स/डीडीयूएन/प्रयागराज मण्डल 9. श्री राजेश कुमार शुक्ला, उप स्टेशन अधीक्षक, नैनी/प्रयागराज मण्डल 10. श्री अजय कुमार शाक्य, वरि.  ट्रेन मैनेजर-गुड्स, झाँसी /झाँसी  मण्डल शामिल हैं।
श्री अजय कुमार शाक्य, वरि.  ट्रेन मैनेजर-गुड्स, झाँसी /झाँसी  मण्डल को “माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी”  के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इन्होंने दिनांक 25.08.25 को करारी स्टेशन पर गाड़ी संख्या LAR/SPL को तैयार किए जाते समय देखा कि करारी स्टेशन के थर्ड लाइन की मेन लाइन से थ्रू पास होती हुई गाड़ी संख्या STPB के इंजन से 10वीं वैगन से आग की लपटें निकल रही है। इन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए गाड़ी संख्या STPB के ट्रेन मैनेजर को खतरा संकेत दिखाया एवं वॉकी टॉकी के माध्यम से उक्त घटना के विषय में करारी स्टेशन मास्टर को सूचित किया। गाड़ी पर कार्यरत ट्रेन मैनेजर द्वारा प्रेशर गिराकर गाड़ी को खड़ी करके fire extinguisher की सहायता से आग को बुझाया गया। सीएण्डडब्ल्यू स्टाफ द्वारा वैगन को लोड से अलग करने का निर्देश दिया गया। इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।
(2)
छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस / गोमतीनगर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन संचालित
झाँसी मंडल के उरई, एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी
झाँसी। रेलवे प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए छठ पर्व के बाद वापसी यात्रा हेतु गाड़ी संख्या 05051 / 05052 परिचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 05051 (छपरा → लोकमान्य तिलक टर्मिनस / गोमतीनगर मार्ग) 28 अक्टूबर 2025 को छपरा से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 05052 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस → गोमतीनगर) 30 अक्टूबर 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह 20 कोच की अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन है जोकि एक ट्रिप चलेगी।
गाड़ी संख्या 05051 छपरा से 20:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन उरई 13:18 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 16:15 बजे, आगमन कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12:00 बजे पहुंचेगी।
गाडी संख्या 05052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 09.45 बजे, उरई 11.05 बजे  पहुंचेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा NTES/139 या वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा NTES ऐप के माध्यम से गाड़ी की समय-सारणी एवं ठहराव की पुष्टि अवश्य कर यात्रा का लाभ लें।

(3)

झाँसी,28 अक्टूबर, 2025: छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05587/05588 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 30 अक्टूबर, 2025 को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 नवम्बर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा।

05587 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2025 को छपरा से 20.00 बजे प्रस्थान कर मशरख से 21.02 बजे, दिघवा दुबौली से 21.24 बजे, थावे से 22.55 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00.22 बजे, रामकोला से 00.44 बजे, कप्तानगंज से 01.15 बजे, गोरखपुर से 02.25 बजे, बस्ती से 03.37 बजे, गोंडा से 05.00 बजे, गोमती नगर से 07.35 बजे, बादशाहनगर से 08.10 बजे, ऐशबाग से 08.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.55 बजे, उरई 13.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 16.20 बजे, बीना से 19.35 बजे, रानी कमलापति से 22.25 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 00.12 बजे, खंडवा से 02.42 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, नासिक रोड से 08.15 बजे, इगतपुरी से 09.35 बजे तथा कल्याण से 11.08 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 01 नवम्बर, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 14.45 बजे, ईगतपुरी से 17.10 बजे, नासिक रोड से 17.42 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, दूसरे दिन खंडवा से 00.40 बजे, इटारसी से 03.25 बजे, रानी कमलापति से 05.40 बजे, बीना से 07.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 09.55 बजे, उरई 11.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.05 बजे, ऐशबाग से 15.45 बजे, बादशाहनगर से 16.12 बजे, गोमती नगर से 16.55 बजे, गोंडा से 19.25 बजे, बस्ती से 20.45 बजे, गोरखपुर से 22.05 बजे, कप्तानगंज से 23.10 बजे, रामकोला से 23.40 बजे, तीसरे दिन पडरौना से 00.12 बजे, थावे से 02.10 बजे, दिघवा दुबौली से 03.12 बजे तथा मशरख से 03.34 बजे छूटकर छपरा 04.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

(4)
झाँसी, 28 अक्टूबर, 2025: छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05083/05084 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अक्टूबर, 2025 को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अक्टूबर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा।
05083 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 2025 को छपरा से 20.00 बजे प्रस्थान कर मशरख से 21.02 बजे, दिघवा दुबौली से 21.24 बजे, थावे से 22.55 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00.22 बजे, रामकोला से 00.44 बजे, कप्तानगंज से 01.15 बजे, गोरखपुर से 02.25 बजे, बस्ती से 03.37 बजे, गोंडा से 05.00 बजे, गोमती नगर से 07.35 बजे, बादशाहनगर से 08.10 बजे, ऐशबाग से 08.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.55 बजे, उरई 13.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 16.20 बजे, बीना से 19.35 बजे, रानी कमलापति से 22.25 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 00.12 बजे, खंडवा से 02.42 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, नासिक रोड से 08.15 बजे, इगतपुरी से 09.35 बजे तथा कल्याण से 11.08 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05084 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 14.45 बजे, ईगतपुरी से 17.10 बजे, नासिक रोड से 17.42 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, दूसरे दिन खंडवा से 00.40 बजे, इटारसी से 03.25 बजे, रानी कमलापति से 05.40 बजे, बीना से 07.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 09.55 बजे, उरई 11.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.05 बजे, ऐशबाग से 15.45 बजे, बादशाहनगर से 16.12 बजे, गोमती नगर से 16.55 बजे, गोंडा से 19.25 बजे, बस्ती से 20.45 बजे, गोरखपुर से 22.05 बजे, कप्तानगंज से 23.10 बजे, रामकोला से 23.40 बजे, तीसरे दिन पडरौना से 00.12 बजे, थावे से 02.10 बजे, दिघवा दुबौली से 03.12 बजे तथा मशरख से 03.34 बजे छूटकर छपरा 04.45 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी/सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Jhansidarshan.in