मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनैतिक दलों से विचार विमर्श हेतु बैठक नवीन सभागार कलैक्ट्रेट में 29 अक्टूबर को
झांसी : अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने अवगत कराया है कि आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा विधानसभा स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर 2025 तक अथवा दिनांक 29 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक दशा में आयोजित किये जाने एवं विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण से संबंधित आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बताया है कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-01.01.2026 के संबंध में जनपद के मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनैतिक दलों से विचार विमर्श किये जाने हेतु जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को समय पूर्वाह्न 11 बजे नवीन सभागार, कलैक्ट्रेट, झांसी में बैठक आयोजित की गयी है।