पराविधिक स्वयंसेवक समाज और न्याय व्यवस्था के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं: अपर जिला जज*
*विधिक जागरूकता एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत पराविधिक स्वयंसेवकों को दिये दिशा-निर्देश*
———————-
आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी में माननीय अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री शरद कुमार चौधरी द्वारा सभी पराविधिक स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर माननीय सचिव महोदय ने पराविधिक स्वयंसेवकों को निर्देशित किया कि वे नालसा द्वारा संचालित “जागृति योजना” के अंतर्गत जनपद झाँसी के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर आमजन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता फैलाएँ।
साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 112, 1076 आदि) के संबंध में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
माननीय सचिव महोदय ने कहा कि“पराविधिक स्वयंसेवक समाज और न्याय व्यवस्था के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं। अतः प्रत्येक स्वयंसेवक का दायित्व है कि वह विधिक जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाए।”