टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट एवं वस्त्र निर्माण उत्पाद हेतु सामान्य सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए अभिरुचि फार्म आमंत्रित 15 नवम्बर तक
——————
उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने सूचित किया है कि जनपद में चयनित एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट एवं वस्त्र निर्माण उत्पाद हेतु सामान्य सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए इच्छुक एस०पी०वी० (स्पेशल पर्पज व्हीकल) (सोसाइटी एवं सैक्शन 8 कम्पनी) से ई०ओ०आई० (एक्सप्रेशन ऑफ इन्ट्रेस्ट अर्थात अभिरूचि पत्र) आवेदन पत्र आमन्त्रित किया जा रहा है। आवेदक अपना ई०ओ०आई० फार्म भर कर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कमिश्ररी कैंपस, बी०के०डी० चौराहा झांसी, में जमा कर सकते है। ई०ओ० आई० (अभिरूचि पत्र) भरकर जमा करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2025 तक है। उक्त से सम्बन्धित किसी भी जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।