*जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई — कोंच में डकैती की साजिश रचते छह शातिर गिरफ्तार, असलहे और चोरी की कार बरामद*
जालौन पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, कोंच पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की अर्टिगा कार समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।
मामला जनपद जालौन के कोंच क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बड़ी वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो अवैध देशी तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की अर्टिगा कार बरामद की गई, जिस पर दो अलग-अलग नंबर प्लेट लगी थीं।
“कोंच थाना पुलिस को सूचना पर बड़ी सफलता मिली है। छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जो डकैती की योजना बना रहे थे। इनके पास से असलहे और वाहन बरामद हुए हैं। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।”
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उरई निवासी केशव सिंह यादव उर्फ सोनू और अमरीश मिश्रा के रूप में हुई है, जबकि अन्य चार अभियुक्त कानपुर नगर के रहने वाले उस्मान रसूल, इमरान उर्फ अफरोज, जुनैद और मुहम्मद नफीस बताए गए हैं।
पुलिस अब सभी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि ये लोग किन वारदातों में पहले शामिल रहे हैं और चोरी की कार कहां से लाई गई थी।