मोंठ ( झाँसी):धौरका गांव से रतनगढ़ माता के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, एक महिला की मौत, दो दर्जन घायल
तहसील मोंठ क्षेत्र के थाना पूंछ अंतर्गत ग्राम धौरका से रविवार को सैकड़ों श्रद्धालु मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के लिए जवारे लेकर जा रहे थे। श्रद्धालुओं का एक दल ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर यात्रा पर निकला था। जैसे ही यह ट्रैक्टर-ट्रॉली उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित पहूज नदी के पुल पर पहुंची, चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे नदी में जा गिरी।
दुर्घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय श्रोतीय और कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंसों के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भेजा गया।
सीएचसी मोंठ पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो दर्जन से अधिक लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि हादसा ट्रॉली में अधिक लोगों के सवार होने और पुल पर अचानक मोड़ आने के कारण हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने घायलों के उपचार के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के पुत्र राहुल राजपूत ,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कपिल मुदगिल, राजा जोरा, सुरजीत राजपूत, जगमोहन राजपूत प्रधान कडूरा अस्पताल पहुंचे और मरीज का हाल-चाल जाना।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मरीज का अच्छा उपचार करने के लिए निर्देश दिए तथा उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी को उपचार सीएचसी में दिया गया है गंभीर को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है प्रशासन घटना की जांच करने में जुटा हुआ है।