मेडिकल कालेज के प्रोफ़ेसर डॉ0 नीरज कुमार बनोरिया (विभागाध्यक्ष) सर्जरी को फेलोशिप ऑफ़ अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स से किया सम्मानित
** जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने दी डाॅ0 बनोरिया को शिकागो अमेरिका में फैलोशिप प्राप्त करने पर दी बधाई
** महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं जनपद ने एक और उपलब्धि की हासिल
आज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के डॉ0 नीरज कुमार बनोरिया (विभागाध्यक्ष) (सर्जरी विभाग) ने जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी से मुलाकात क करते हुए संस्मरण सुनाए।
प्रोफेसर डाॅ0 नीरज कुमार बनोरिया ने जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी को बताया कि अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन (एफएसीएस) में फैलोशिप के लिए वर्ष-2024 को अप्लाई किया था। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज सहित सम्पूर्ण जनपद में प्रथम बार किसी राजकीय चिकित्सक को अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स की फेलोशिप शिकागो अमेरिका में कार्यक्रम के दौरान प्रदान की गई।
डॉ0 बनोरिया ने जिलाधिकारी को वहां आयोजित कार्यक्रम के संस्मरण सुनाते हुए कार्यक्रम की भव्यता की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित भारत के अन्य चिकित्सक जो वहां के नागरिक हैं सभी ने प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया को भी बधाई दी।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने डॉ0 नीरज कुमार बनौरिया प्रोफेसर (सर्जरी विभाग) से बात करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज से प्रथम बार अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन की फैलोशिप प्राप्त करने पर पुन: बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार झांसी सहित प्रदेश का नाम ऊँचाइयों तक ले जाने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया।
इस उपलब्धि पर डॉ0 नीरज कुमार बनौरिया विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग को प्राचार्य डॉ0 मयंक सिंह लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज ने भी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, नगर मैजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, मैनेजिंग डायरेक्टर आशी हेल्थ टैक श्री समर्थ दीक्षित आदि उपस्थित रहे।